---Advertisement---

Rajasthan REET 2024 Notification: रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, संपूर्ण जानकारी देखें

---Advertisement---
Published :
Follow Us
REET 2024
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
4.5/5 - (2 votes)

Rajasthan REET 2024 Notification: राजस्थान रीट 2024 नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से REET 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। Rajasthan REET 2025 Notification के अनुसार रीट 2025 के लिए आवेदन 16 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए जाएंगे। रीट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक निर्धारित की है

यहां हमने Rajasthan REET 2024 Notification की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है इसलिए रीट 2025 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी इस शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें।

Rajasthan REET 2024 Notification Highlight

OrganizationBoard of School Education (BSER), Rajasthan
Exam NameRajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET)
ArticleRajasthan REET 2024 Notification
Advertisement. No.01/2024
Type of ExamEligibility Test for 3rd Grade Teacher in Rajasthan
Apply ModeOnline
Post CategoryREET 2025
Official Websiterajeduboard.rajasthan.gov.in

Rajasthan REET 2024 Notification

राजस्थान मे 3rd ग्रेड शिक्षक के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET Exam 2025) का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए BSER ने रीट का नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। रीट नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं।

REET 2024 Important Date

Notification Release Date11 December 2024
Online Form Start Date 16 December 2024
Form Last Date15 January 2025
REET Exam Date 202527 February 2025

REET 2024 Education Qualification

REET Level 1 Education Qualification

कक्षा 1 से 5 (स्तर-प्रथम) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं :-

A.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। अथवा
B.न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उत्तीर्ण, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम, 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
C.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। अथवा
D.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में द्विवर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। अथवा
E.स्नातक एवं प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (चाहे जिस भी नाम से जाना जाता हो) उत्तीर्ण।

NOTE: उपरोक्त शैक्षिक योग्यता में बिंदु A, B, C व E सामान्य शिक्षक तथा बिंदु D विशेष शिक्षक पद हेतु होगी।

REET Level 2 Education Qualification

कक्षा 6 से 8 (स्तर-द्वितीय) के शिक्षकों की पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं :-

A.स्नातक और प्रारम्भिक शिक्षा में द्विवर्षीय डिप्लोमा (जिस नाम से भी जाना जाता हो) में उर्तीण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत हो। अथवा
B.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. उत्तीर्ण या बी.एड कोर्स के अंतिम वर्ष में। अथवा
C.न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र में एक वर्षीय स्नातक (बी.एड.) में उत्तीर्ण, जो इस संबंध में समय-समय पर जारी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो। अथवा
D.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में स्नातक (बी.एल.एड.) में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। अथवा
E.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (या इसके समकक्ष) एवं 4 वर्षीय बी.ए./बी.एससी.बीएड. या बी.ए. बी. एड./बी.एससी.बीएड में उत्तीर्ण या इस कोर्स के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत्। अथवा
F.न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर एवं बी.एड. (विशेष शिक्षा) में उत्तीर्ण या बी.एड. (विशेष शिक्षा) के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत् ।

NOTE: उपरोक्त शैक्षिक योग्यता में बिंदु A व E सामान्य शिक्षक तथा बिंदु F विशेष शिक्षक पद हेतु होगी

REET 2024 रीट ऑनलाइन आवेदन शुल्क

रीट लेवल 1 अथवा रीट लेवल 2 के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि रीट लेवल 1 और 2 के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदक अपनी पात्रता के अनुरूप निम्नानुसार परीक्षा शुल्क निर्धारित बैंकों के माध्यम से चालान / डेबिट कार्ड/नेट बैंकिग / ई-मित्र से जमा करा सकेंगेः-

REET Level 1Rs. 550/-
REET Level 2Rs. 550/-
REET Level 1 or Level 2Rs. 750/-

Rajasthan REET Exam Date 2025

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किए गए REET Exam Date 2025 Notice के अनुसार राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (REET 2025) 27 फरवरी 2025 को ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। प्रथम पारी सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पारी दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी।

REET Minimum Passing Marks: रीट 2024 के लिये न्यूनतम उत्तीर्णांक

राज्य सरकार के आदेश के अनुसार अग्रांकित श्रेणियों हेतु रीट परीक्षा के लिए न्यूनतम पात्रता अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार से किया गया है:-

क्र.सं.श्रेणीन्यूनतम उत्तीर्णांक
1.सामान्य / अनारक्षित60 प्रतिशत
2.अनुसूचित जनजाति (ST)- Non TSP55 प्रतिशत
3.अनुसूचित जनजाति (ST)- TSP36 प्रतिशत
4.अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)55 प्रतिशत
5.समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं तथा भूतपूर्व सैनिक50 प्रतिशत
6.दिव्यांग (निःशक्तजन) श्रेणी में नियमानुसार आने वाले समस्त व्यक्ति40 प्रतिशत
7.सहरिया जनजाति के व्यक्ति36 प्रतिशत

राज्य सरकार के राजपत्र क्रमांक F.7 (I) EE/Plan/2011 के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 36 प्रतिशत उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निर्धारित किए गए हैं।

How to Fill Rajasthan REET Form 2024

  • राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET-2024) के लिए परीक्षा आवेदन पत्र ऑन-लाइन वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 पर भरे जायेंगे।
  • इस हेतु अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में वेबसाइट पर ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरें।
  • समस्त अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का लेवल (Level), मोबाईल नम्बर अंकित कर सम्बन्धित बैंक/ऑन-लाइन भुगतान का चुनाव कर परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।
  • शुल्क का सत्यापन वेबसाईट पर चालान नम्बर अंकित कर जाना जा सकेगा।
  • बैंक से शुल्क का सत्यापन (Verification) होने के पश्चात ही अभ्यर्थी अपना परीक्षा आवेदन पत्र http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी लिंक REET-2024 से भर सकेगा।
  • ऑन-लाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया व प्रपत्र उक्त वेबसाईट पर उपलब्ध होंगे।
  • ऑन-लाइन के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से किया गया आवेदन कार्यालय द्वारा स्वीकार्य नहीं होगा।

REET Notification 2024 PDF Download

REET 2024 Notification PDFDownload
Apply Online Apply Here
Official WebsiteClick Here
Get Instant Notification Join Now

REET 2024 Notification: FAQs

Q.1 रीट 2024 नोटिफिकेशन कब जारी होगा?

Ans. रीट 2024 नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है।

Q.2 रीट में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए 2024 में?

Ans. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे।

Q.3 रीट 2024 परीक्षा कब होगी?

Ans. रीट की परीक्षा 27 फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

Q.4 रीट के आवेदन कब से शुरू होंगे?

Ans. रीट 2024 के आवेदन 16 दिसंबर 2024 से शुरू किए जाएंगे।

Q.5 रीट का एग्जाम देने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

Ans. रीट का एग्जाम देने के लिए कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी और 2-वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के अंतिम वर्ष में उपस्थित या उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Q.6 रीट 2024 एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट क्या है?

Ans. रीट 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment