- जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में प्राइवेट प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रवेश हेतु प्रथम आनलाईन काउंसलिग में चयनित अभ्यर्थियो की सूची 16 सितम्बर 2025 जारी कर दी गयी है ।
- जीएनएम प्रशिक्षण सत्र 2025-26 की राजकीय प्रथम काउंसलिग में प्रवेश की अंतिम तिथि 08.09.2025 है ।
विद्यार्थी यहां से GNM College Allotment List और GNM College Allotment Latter नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
People also ask
Ans. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग फॉर्म 1 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक भरे जाएंगे।
Ans. राजस्थान जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 अगस्त 2025 है।
Ans. राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले RAJGNM 2025 की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। सबसे पहले आवेदन शुल्क जमा करें। इसके बाद ट्रांजैक्शन ऑर्डर नंबर, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉगिन कर आवेदन फॉर्म को भरें और महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करके अंत में सबमिट कर दें। इसके बाद अंत में ऑप्शन फॉर्म को भी जरूर भरे जिसमे कॉलेज का चयन करना होगा।
Ans. राजस्थान जीएनएम 1st काउंसलिंग आवेदन फॉर्म के साथ ही 1 अगस्त 2025 से शुरू कर दी है जिसकी अंतिम तिथि 22 अगस्त 2025 हैं।
Ans. राजस्थान जीएनएम 1st कॉलेज एलॉटमेंट लिस्ट 28 अगस्त 2025 को जारी कर दी गई है।
Ans. राजस्थान जीएनएम कॉलेज एलॉटमेंट 30 अगस्त को के जारी किया जायेगा।
Ans. राजस्थान जीएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस Boys GEN, OBC, Creamy Layer Candidates के लिए ₹10500 प्रतिवर्ष तथा SC ST MBC EWS Non Creamy Layer OBC और Female Candidates के लिए ₹4200 प्रतिवर्ष है।
Ans. राजस्थान जीएनएम प्राइवेट कॉलेज में न्यूनतम फीस ₹66,000 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। यदि किसी प्राइवेट कॉलेज में विभाग द्वारा निर्धारित की गई कॉलेज फीस से अधिक की मांग करें तो शिकायत दर्ज करें।
Ans. राजस्थान GNM 2nd लिस्ट 15 सितम्बर 2025 तक जारी की जाने की सम्भावना है, हालांकि इसको लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है।
Ans. राजस्थान GNM 2nd काउंसलिंग अक्टुम्बर 2025 के प्रथम सप्ताह में शुरू की जायेगी।
Ans. यदि आपने आवेदन के समय फॉर्म नहीं भरा है तो द्वितीय काउंसलिंग में ऑप्शन फॉर्म भरा सकते है।






