---Advertisement---

BSTC 2nd Year Exam Form 2024: राजस्थान बीएसटीसी 2nd ईयर एग्जाम फॉर्म कब भरे जाएंगे, यहाँ देखे संपूर्ण जानकारी

---Advertisement---
Published :
Follow Us
BSTC 2nd Year Exam Form 2024
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Rate this post

BSTC 2nd Year Exam Form 2024: राजस्थान बीएसटीसी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 30 नवंबर 2024 को समाप्त हो चुकी है। अब BSTC 2nd Year Exam आयोजित किए जाएंगे। जो भी विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर में अध्ययन रहते हैं उन सभी को बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षा में शामिल होने के लिए BSTC 2nd Year Exam Form 2024 भरना अनिवार्य है।

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर विद्यार्थियों के लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। यहां हमने BSTC 2nd Year Exam Form 2024 की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है जिसमें आप राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म कब शुरू होंगे? राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म कैसे भरें? बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षा कब से होगी? आदि के बारे में जानेंगे।

BSTC 2nd Year Exam Form 2024 Highlight

AuthorityEducation Departmental Examinations, Rajasthan, Bikaner
Course NameDiploma in Elementary Education (D.El.Ed)
Exam NameRajasthan D.El.Ed 2nd Year Exam 2024
BSTC 2nd Year Exam Form Date03 December 2024
Time TableTo be Notified Soon
Exam Start DateNotified Soon
Exam Last DateNotified Soon
ArticleBSTC 2nd Year Exam Form 2024

BSTC 2nd Year Exam Form Date 2024

पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर ने राजस्थान के सभी बीएसटीसी शिक्षण संस्थानों में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 22 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है। अब विभाग के द्वारा राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म जारी किए जाएंगे। एग्जाम फॉर्म भरने के बाद बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षा आयोजित की जाएगी।

राजस्थान बीएसटीसी प्रथम वर्ष की परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही जो भी विद्यार्थी सेकंड ईयर में अध्ययन रहते हैं वह सभी राजस्थान बीएसटीसी 2nd ईयर एग्जाम फॉर्म कब भरे जाएंगे? के बारे में जानना चाहते हैं।

BSTC 2nd Year Exam Form 2024 कब शुरू होंगे?

शाला दर्पण पर राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 3 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। विद्यार्थी अंतिम तिथि तक कभी भी BSTC 2nd Year Exam Form 2024 भर सकते है। राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है।

BSTC 2nd Year Exam Form Date 2024

EventOfficial Date
BSTC 2nd Year Exam Form Start Date03 December 2024
BSTC 2nd Year Exam Form Last Date16 December 2024
BSTC 2nd Year Exam Time Table 2024👉 Click Here

BSTC 2nd Year Exam Fees

राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म भरने के लिए द्वितीय वर्ष नियमित परीक्षार्थी शुल्क 270 रुपए निर्धारित किया गया है। बीएसटीसी एग्जाम फीस कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

EventExam Fees
द्वितीय वर्ष नियमित परीक्षार्थी शुल्क270 रुपए
प्रथम वर्ष में बैक वाले विद्यार्थी540 रुपए

BSTC 2nd Year Exam Form 2024 कैसे भरे?

विद्यार्थी राजस्थान बीएसटीसी फॉर्म सेकंड ईयर एक्जाम शुरू होने के बाद यहां दी गई प्रक्रिया को देख सकते हैं जिससे BSTC 2nd Year Exam Form 2024 को आसानी से भर सकते है।

  • आप सबसे पहले साला दर्पण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। और होम पेज पर दिखे दे रहे D.El.Ed Exam पर क्लिक करें।
BSTC 2nd Year Exam Form 2024
  • अब आपको Student Login पर क्लिक करके Username, Password और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपको अपना Username और Password नहीं पता तो ‘Forget’ पर क्लिक करके Username और Password रिसेट करे, फिर Login करें।
BSTC 1st Year Result 2024
  • Login करने के बाद आपके सामने ‘Candidate Profile’ खुल जाएगी आपका व्यक्तिगत विवरण आदि शामिल है।
  • ऊपर की ओर दी गई थ्री लाइन (☰) पर क्लिक करें जिसमें आपको Exam Active सेक्शन पर क्लिक कर ‘D.El.Ed Exam Application Form’ पर क्लिक करे।
  • ‘D.El.Ed Exam Application Form’ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने BSTC Exam Form खुल जाएगा।
  • सबसे आपको Basic Details में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर लेना है। सभी जानकारी भर लेने के बाद ‘Save & Next’ पर क्लिक करे।
  • अब आपके पास ‘Qualification Details’ का पेज खुल जाएगा इसमें आपको अपनी 10वीं और 12वीं की सभी आवश्यक जानकारी को भर कर ‘Save & Next’ पर क्लिक करे।
  • अब Subject Selection खुल जायेगा इसमें आपको Second Year का चयन कर नीचे दिए गए ऐच्छिक विषय में से किन्ही भी दो विषय का चयन करे और ‘Save 2nd Year Subject’ पर क्लिक करे।
  • Identification में आपको अपना फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर ‘Save & Next’ पर क्लिक करे।
  • अंत में आपके पास Enclosure सेक्शन खुलेगा जिसमे आपको अपनी 12वीं की मार्कशीट और जाति प्रमाण पत्र या PH सर्टिफिकेट को अपलोड सर्टिफिकेट करके ‘Save & View Application’ पर क्लिक कर दे।

‘Save & View Application’ पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रीव्यू खुल जाएगा इसमें आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक देख लेना है यदि कोई भी जानकारी में त्रुटि हो तो ‘Back’ पर क्लिक करें और उसे सही करें अन्यथा ‘Final Submit’ पर क्लिक कर ‘Save Changes’ पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आप बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म को भर सकते हैं।

NOTE: यदि आपके आवेदन फार्म में किसी भी प्रकार के त्रुटि रह गई है तो ‘Yes’ पर चेक मार्क और ‘Apply for Rejection’ पर क्लिक करे। आपका बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म रिजेक्ट होने के बाद त्रुटि को सही करके फिर से सबमिट कर सकते हैं।

BSTC Exam Form

BSTC 2nd Year Exam Form 2024 Important Link

BSTC 2nd Year Exam Form 2024Click Here
BSTC 2nd Year Time Table 2024Click Here
Get Instant Information Join Whatsapp Now

BSTC 2nd Year Exam 2024 FAQs

Q.1 राजस्थान BSTC 2nd Year Exam Form कब शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म 03 दिसंबर 2024 से शुरू कर दिए गए हैं। बीएसटीसी एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है।

Q.2 राजस्थान BSTC 2nd Year Exam कब से होंगे?

Ans. अभी तक राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर की परीक्षा तिथियां घोषित नहीं की है। संभवतः बीएसटीसी सेकंड ईयर परीक्षाएं जनवरी 2025 में आयोजित की जाएगी।

Q.3 BSTC 2nd Year Exam Form कैसे भरें?

Ans. राजस्थान बीएसटीसी सेकंड ईयर एग्जाम फॉर्म साला दर्पण की वेबसाइट पर लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा। एग्जाम फॉर्म भरने की संपूर्ण प्रक्रिया ऊपर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment