राजस्थान में एएनएम पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से किए गए हैं। जिन्हें विद्यार्थियों ने Rajasthan ANM Admission Form 2024 जमा कर दिए है। सभी काउंसलिंग प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, काफी अभ्यर्थियों को राजस्थान एएनएम काउंसलिंग 2024 का प्रोसेस नहीं पता है।
राजस्थान एएनएम 2024 में प्रवेश लेने जा रहे हैं उनके लिए लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हमने यहां राजस्थान एएनएम काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण जानकारी प्रदान की है । आप सभी को बता दें कि राजस्थान एएनएम काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती है।
Rajasthan ANM Counselling 2024 Highlight
Course Name | Auxiliary Nurse Midwife (ANM) |
Department | Department of Health and Family Welfare |
Course Duration | 2 Year (+6 Month Internship) |
Admission Process | Merit Based |
Session | 2024-25 |
Article | Rajasthan ANM Counselling 2024 |
Application Form | Start |
Official Website | rajgnm.in |
Rajasthan ANM Counselling 2024 in Hindi
राजस्थान एएनएम काउंसलिंग ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग से पहले चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, जयपुर की ओर से एएनएम कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे उसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजस्थान म काउंसलिंग की डेट कट ऑफ जारी होने के साथ ही बता दी जाएगी। राजस्थान एएनएम काउंसलिंग 2024 की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे देख सकते हैं।
Rajasthan ANM Counselling Date 2024
राजस्थान एएनएम काउंसलिंग डेट 2024 कट ऑफ जारी होने के साथ ही घोषित की जाएगी। काउंसलिंग डेट जारी होने के बाद तुरंत नीचे दिए गए टेबल में एएनएम काउंसलिंग तिथि अपडेट कर दी जाएगी।
Event | Date |
---|---|
ANM Counselling Date 2024 | Notified Soon |
ANM Counselling Time | Notified Soon |
Rajasthan ANM Counselling Process 2024
राजस्थान एएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया में आवेदन, कट-ऑफ मार्क्स और काउंसलिंग महत्वपूर्ण चरण है। इन्हीं के आधार पर एएनएम पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रवेश किया जाता है।
- आवेदन फॉर्म (Application Form)
- कट-ऑफ मार्क्स (Cut off Marks)
- काउंसलिंग (Counselling)
एएनएम आवेदन फॉर्म (Application Form)
राजस्थान एएनएम में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म 29 नवंबर से लेकर 26 दिसंबर 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से भरे गए हैं। राजस्थान में ANM प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म को जमा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
एएनएम कट-ऑफ मार्क्स (Cut off Marks)
राजस्थान एएनएम एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं जयपुर की ओर से सभी जिलों की कट ऑफ न्यूज़पेपर के माध्यम से जारी की जाएगी। अभ्यर्थियों ने जिस भी जिलों के लिए आवेदन फार्म जमा किए हैं उन्हें संबंधित जिलों की एएनएम कट-ऑफ मार्क्स 2024 को चेक करना होगा।
एएनएम काउंसलिंग (Counselling)
जिन भी अभ्यर्थियों के 12वीं कक्षा में विभाग द्वारा जारी की गई Rajasthan ANM Cut-off Marks 2024 से अधिक प्रतिशत अंक है उन्हें काउंसलिंग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पर विभाग द्वारा निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना है।
Important Documents for Rajasthan ANM Counseling 2024
राजस्थान एएनएम कट ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को राजस्थान एएनएम काउंसलिंग या रिपोर्टिंग के समय निम्नलिखित मूल दस्तावेज की आवश्यकता होगी-
- 10वीं अंकतालिका (10th Marksheet)
- 12वीं अंकतालिका (12th Marksheet)
- प्रवजन प्रमाण पत्र (Migration सर्टिफिकेट)
- T.C
- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
- आवेदक के चार फोटो
- प्रतीक प्रमाण पत्र या EWS
- मूलनिवासी
Rajasthan ANM Counseling 2024 Important Link
राजस्थान एनएफ कट ऑफ 2024 हमारे व्हाट्सएप चैनल पर बताई जाएगी इसलिए अभ्यर्थी व्हाट्सएप चैनल को जरूर ज्वॉइन करें- Join Now |