---Advertisement---
GNM

Rajasthan GNM Admission 2024-25: राजस्थान GNM के फॉर्म कब तक आएंगे, देखे लेटेस्ट अपडेट

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Rajasthan GNM
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
3/5 - (2 votes)

Rajasthan GNM Admission 2024-25: राजस्थान जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) पाठयक्रम में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी काफी समय से राजस्थान जीएनएम Rajasthan GNM Admission Form का इंतजार कर रहे हैं। आप सभी का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, जयपुर की ओर से राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन 2024-25 का नोटिफिकेशन इसी सप्ताह में जारी किया जाएगा।

नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही Rajasthan GNM Form 2024 शुरू कर दिए जाएंगे। जीएनएम नोटिफिकेशन जारी होने के बाद विद्यार्थी इसे राजस्थान जीएनएम प्रवेश की वेबसाइट rajgnm.in से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। बता दे की राजस्थान जीएनएम फॉर्म 2024-25 एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसके लिए पुरुष और महिला उम्मीदवार दोनों आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान जीएनएम कोर्स में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर देखें। क्योंकि, यहां हमने राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म 2024 25 से संबंधित योग्यताएं, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि तथा राजस्थान जीएनएम फॉर्म कब शुरू होंगे? आदि से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है।

Rajasthan GNM Admission 2024-25 in Hindi

Course NameGeneral Nursing and Midwifery (GNM)
DepartmentDepartment of Health and Family Welfare
Course Duration3 Year (+6 Month Internship)
Admission ProcessMerit Based
Admission ModeOnline
Session2024-25
Application Form1st Week December 2024 (Expected)
Official WebsiteClick Here

Rajasthan GNM Admission 2025 Notification

निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, जयपुर ने राजस्थान GNM एडमिशन 2024-25 का नोटिफिकेशन दिसंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आप सभी को बता दें कि जीएनएम फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे इसके लिए जल्द ही आवेदन तिथियां की घोषणा की जाएगी।

Rajasthan GNM Form 202-25 Last Date

राजस्थान जीएनएम प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही शुरू कर दी जाएगी। आवेदन की तिथियां जीएनएम ऐडमिशन नोटिफिकेशन जारी होने पर अपडेट कर दी जाएगी।

GNM Form Start DateDecember 2024
GNM Form Last DateDecember 2024
GNM Admission Merit ListComing Soon

Rajasthan GNM Admission Form 2024 कब शुरू होंगे?

राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म 2024 का काफी समय से इंतजार है। बता दे की राजस्थान जीएनएम प्रवेश 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में शुरू की जाएगी। हालांकि, आधिकारिक तौर पर कोई भी सूचना जारी नहीं की है।

Rajasthan GNM Admission 2025 Qualification

GNM Admission में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त होना आवश्यक है, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के अभ्यर्थियों के लिए यह न्यूनतम अंक 25% निर्धारित किया गया है।

इसमें विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि विज्ञान वर्ग के उपयुक्त अभ्यर्थी किसी श्रेणी में अनुपस्थित होते हैं, तो शेष रिक्त सीटों पर अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर चयनित किया जाएगा।

Rajasthan GNM Admission 2024: Age Limit

राजस्थान जीने में प्रवेश के लिए आवेदक पुरुष की आयु 17 से 28 वर्ष, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए यह आयु सीमा 17 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा, सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

GenderMinimum AgeMaximum Age
Male17 Year28 Year
Femal17 Year34 Year

Rajasthan GNM College Fees

राजस्थान में GNM Admission के लिए सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की फीस निम्न प्रकार से हैं-

Rajasthan GNM Govt College Fees

राजस्थान जीएनएम गवर्नमेंट कॉलेज की फीस Boys GEN, OBC, Creamy Layer Candidates के लिए ₹10000 प्रतिवर्ष तथा SC ST MBC EWS Non Creamy Layer OBC और Female Candidates के लिए ₹4000 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है।

Rajasthan GNM Private College Fees

विभाग द्वारा राजस्थान जीएनएम प्राइवेट कॉलेज में न्यूनतम फीस ₹50000 प्रतिवर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतर प्राइवेट जीएनएम कॉलेज में यह फीस ₹60000 प्रतिवर्ष से अधिक देखने को मिलेगी।

Rajasthan GNM Form 2024 Important Documents

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024-25 में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु राजकीय/निजी नर्सिंग स्कूल्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  • Jan Aadhaar (जन आधार)
  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • Mobile Nomber (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)
  • Bank A/C Details (बैंक अकाउंट)
  • Applicant,s Photo (आवेदक का फोटो)
  • Applicant,s Signature (आवेदक के हस्ताक्षर)
  • 10th Markssheet (10वीं की अंक तालिका)
  • 12th Markssheet (12वीं की अंक तालिका)
  • Category (Caste) Certificate (जातीय प्रमाण पत्र)
  • Domicile Certificate (मूल निवासी प्रमाण पत्र)

Rajasthan GNM Admission Form Fees 2024

राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म के लिए आवेदन फीस SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 110 रुपए तथा अन्य वर्गों के विद्यार्थियों के लिए 220 रुपए रखी गई है।

CategoryGNM Admission Form Fees
SC/ST110 Rs
OBC/GEN./MBC/EWS etc220 Rs

How to Fill GNM Admission Form 2024

राजस्थान जीएनएम एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे। काफी विद्यार्थियों को नहीं पता कि राजस्थान जीएनएम फॉर्म कैसे भरें? इसीलिए हमने यहां राजस्थान जीएनएम फॉर्म भरने की प्रक्रिया को नीचे देख सकते हैं।

  • राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म एसएसओ पोर्टल के माध्यम से भरे जाते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन कर लेना है।
  • यहां पर आपको ‘Citizen App (G2C)’ पर क्लिक करना है तथा ‘RAJGNM’ खोजना है।
  • RAJGNM क्लिक करने पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखे देगा।
  • राजस्थान जीएनएम ऐडमिशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें और एडमिशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर कर, सभी दस्तावेज अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करें।

Rajasthan Top 5 GNM Government College List 2024

यदि आपने 12वीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो तो आप राजस्थान के Top 5 Government GNM Colleges में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

DistrictTop 5 Government GNM College
JaipurSchool of Nursing, S.M.S Hospital, Jaipur
JodhpurGovt. School of Nursing, M.G. Hospital, Jodhpur
KotaSchool of Nursing MBS Hospital, Kota
BikanerGeneral Nusring Midwifery Training Centre, P.B.M. Hospital, Bikaner
UdaipurSchool of Nursing, M.B. Govt. Hospital, Udaipur

GNM Admission 2024-25: Important Link

Rajasthan GNM Notification 2024Click Here
Rajasthan GNM Govt College ListClick Here
Get Instant Information Join Now
Raj GNM Official WebsiteClick Here

FAQs

Q.1 राजस्थान जीएनएम के फॉर्म कब शुरू होंगे?

Ans. राजस्थान जीएनएम के फॉर्म दिसंबर 2024 के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिए जाएंगे।

Q.2 सरकारी कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी होती है?

Ans. राजस्थान में सरकारी जीएनएम कॉलेज की फीस ₹5000 से लेकर ₹10000 तक होती है।

Q.3 प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस कितनी है?

Ans. राजस्थान के प्राइवेट कॉलेज में जीएनएम की फीस ₹70000 से लेकर ₹1.5 लाख रुपए तक होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment