Rajasthan Jail Prahari Salary: किसी भी नौकरी की तैयारी करने से पहले अभ्यर्थियों के मन में सवाल रहता है कि आखिरकार इस जॉब में सैलरी कितनी मिलेगी? आज के इस लेख में हम राजस्थान जेल प्रहरी की सैलरी कितनी होती है?, राजस्थान जेल प्रहरी जॉब प्रोफाइल क्या है? राजस्थान जेल प्रहरी ग्रेड पे अन्य सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानने वाले हैं।
राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी अभ्यर्थी Rajasthan Jail Prahari Salary 2024 के बारे में जानना चाहते हैं। यदि आप भी इनमें से एक है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण है। राजस्थान जेल प्रहरी सैलरी, जॉब प्रोफाइल, ग्रेड पे, जानने के लिए इसलिए को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
Rajasthan Jail Prahari Job Profile
जेल प्रहरी की तनख्वाह हा जाने से पहले आपको एक जेल प्रहरी की जो प्रोफाइल के बारे में जानना चाहिए। यदि आप भी जेल प्रहरी बनने के लिए राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती 2024 की तैयारी कर रहे हैं तो कभी ना कभी सोचा होगा कि राजस्थान जेल प्रहरी में चयन होने के बाद क्या काम करना होगा? जानकारी के लिए बता देगी राजस्थान में जेल प्रहरी को कैदियों के जेल के बाहर खड़ा किया जाता है और उनकी निगरानी का कार्य करता है। इसके साथ ही जेल में पहरा देना होता है। अब आप लोगों को समझ आ गया होगा की जेल प्रहरी क्या काम करते हैं?
Rajasthan Jail Prahari Salary in Hindi
राजस्थान जेल प्रहरी का बेसिक पे 20,0800 रुपए होता है इसके साथ ही आपको 10,400 रुपए का महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा। यदि आपकी नौकरी किसी बाहर के शहर में है तो 3744 रुपए “House Rent Allowance” भी मिलता है।
इसके अलावा सरकार के अन्य सुविधाओं एवं प्रावधानों को मिलाकर राजस्थान जेल प्रहरी की सैलरी 34944 रुपए तक होती है। अर्थात पे मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार Rajasthan Jail Prahari Salary in Hand अधिकतम ₹34944 होती है। बता दे की राजस्थान कारागार प्रहरी भर्ती में सलेक्शन होने के बाद शुरुआती वेतन 16800 रुपये तक दिया जाएगा।
Rajasthan Jail Prahari Salary
सचिव वित्त की अध्यक्षता वाली एक समिति ने 26-6-2005 को जेल अधिकारियों को उच्च वेतनमान देने की सिफारिश की। समिति ने वार्डरों के वेतनमान को पुलिस कर्मियों के बराबर लाने की सिफारिश की। लेकिन समिति की सिफारिशें स्वीकार नहीं की गईं।
सचिव (वित्त) के अधीन गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट में सिफारिश की थी कि जेल विभाग में वार्डर, हेड वार्डर के वेतनमान को पुलिस विभाग के कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल आदि के वेतनमान के बराबर किया जाए। इसे सरकार ने स्वीकार नहीं किया है। आरसीएस (संशोधित वेतन) नियम 2008 में पुलिस एवं जेल विभाग के निम्नलिखित पदों के वेतनमान निम्नानुसार हैं-
Rajasthan Jail Prahari Career Growth and Promotion
राजस्थान जेल प्रहरी में प्रमोशन भी है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने अनुभव और कार्य प्रदर्शन के आधार पर जेल प्रहरी से क्रमशः मुख्य वॉडर (Head Wader), मुख्य जेल वार्डर / सहायक जेलर (Chief Hear Warder/ Assistant Jailor), उप जेलर (Deputy Jailor) जैसे पदों पर पदोन्नति शामिल है। इनमें बढ़ती हुई जिम्मेदारियां के साथ अधिक वेतन भी मिलता है।
Rajasthan Jail Prahari Salary: FAQs
Q.1 राजस्थान में जेल प्रहरी की सैलरी कितनी होती है?
Ans. राजस्थान में जेल प्रहरी की सैलरी 12,800 रुपए से लेकर 34000 रुपए प्रति माह तक होती है।
Q.2 राजस्थान जेल प्रहरी का प्रारंभिक वेतन कितना मिलता है?
Ans. राजस्थान जेल प्रहरी का प्रारंभिक वेतन 12,800 रुपये प्रति माह तक होता है।