Rajasthan MES Vacancy 2025: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। उक्त भर्ती का आयोजन चिकित्सा शिक्षा सोसाइटी में विभिन्न स्तरीय 2626 पदों पर किया जाएगा जिसके लिए आवेदन 18 फरवरी 2025 से शुरू किए जाएंगे।
मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर कोई भी योग्य महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। Rajasthan MES Vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन फीस, आवेदन प्रक्रिया एवं भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।
Rajasthan MES Vacancy 2025: Highlight
Recruitment | Rajasthan MES Recruitment 2025 |
Organization | Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB) |
Notification Release Date | 11 December 2024 |
Total Post | 2626 |
Post Name | Various Posts |
Apply Mode | Online |
Application Start Date | 18 February 2024 |
Salary | Rs.19,900- 87,700/- |
Category | Govt Job |
Rajasthan MES Vacancy 2025 Notification
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 2626 पदों पर 11 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है। यह भर्ती संविदा के आधार पर आयोजित की जा रही है, जिसमें जिला स्तर की संविदा भर्तियां शामिल है। RSSB MES Notification 2025 के अनुसार उक्त भर्ती के लिए आवेदन 18 फरवरी से लेकर 19 मार्च 2025 तक कर सकते हैं। Rajasthan MES Bharti 2025 नोटिफिकेशन की संपूर्ण जानकारी यहां देख सकते हैं।
Rajasthan MES Vacancy 2025 Post Details
राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सोसायटी भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय कुल 2626 पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसमें अनुसूचित क्षेत्र के लिए 292 पद जबकि गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2334 पद निर्धारित किए गए हैं। इन भर्तियों में राजस्थान संविदा आधारित नर्स ग्रेड-II, राजस्थान नर्सिंग ट्यूटर, राजस्थान लैब टेक्नीशियन, राजस्थान मेडिकल सोशल वर्कर, बायोमेडिकल इंजीनियर स्पीच थेरेपिस्ट, और फिजियोथैरेपिस्ट सहित कुल 2626 शामिल किये गए है।
Post Name | No. of Vacancies |
---|---|
Nurse Grade-II | 1950 |
Lab Technician | 321 |
Nursing Tutor | 240 |
Medical Social Worker | 60 |
Speech Therapist | 28 |
Bio Medical Engineer | 13 |
Physiotherapist | 14 |
Total Vacancies | 2626 |
Rajasthan MES Vacancy 2025 Selection Process
राजस्थान MES भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा
- लिखित परीक्षा (Written Exam)
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
- चिकित्सा परीक्षण (Medical Test)
Rajasthan MES Vacancy 2025 Important Dates
Event | Dates |
---|---|
Rajasthan MES Vacancy Notification Release | 11 December 2024 |
Rajasthan MES Vacancy Form Start | 18 February 2024 |
Rajasthan MES Vacancy Last Date 2025 | 19 March 2025 |
Rajasthan MES Vacancy Exam Date 2025 | Notified Soon |
Rajasthan MES Vacancy 2025 Eligibility Criteria
राजस्थान MES भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु विभाग द्वारा शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निर्धारित की गई है। इन्हें पूरा करने वाले अभ्यर्थी उक्त भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान MES भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा निम्न प्रकार से हैं-
Rajasthan MES Vacancy Educational qualification
राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पद अनुसार सीनियर सेकेंडरी से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए MES भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन देखें।
Rajasthan MES Vacancy Age Limit
आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
- न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- अधिकतम आयु: 35 वर्ष
Rajasthan MES Vacancy 2025 Application Fees
राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी भर्ती 2025 में एकबारीय पंजीयन प्रणाली लागू की गयी है। यदि आवेदक द्वारा One Time Registration (OTR) / एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा नहीं किया गया है तो उन आवेदकों को अपने SSO ID द्वारा Login करने के बाद One Time Registration Option पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा कराना होगा।
Category | OTR Fees |
---|---|
सामान्य (अनारक्षित), BC / MBC (Non Creamy Layer) | रु. 600/- |
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी | रु. 400/- |
दिव्यांगजन | रु. 400/- |
NOTE: जिन भी अभ्यर्थियों ने One Time Registration (OTR) कर रखा है उन्हें दोबारा से शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है वह सीधे ही बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन जमा करवा सकते हैं।
Rajasthan MES Vacancy 2025 Document
RSMSSB MES Online Form आवेदक को निम्नलिखित मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- SSO ID और Password
- आधार कार्ड
- 10वीं मार्कशीट
- 12वीं मार्कशीट
- ग्रेजुएट मार्कशीट
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- डिग्री/डिप्लोमा
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर आदि।
How To Apply Rajasthan MES Vacancy 2025
यदि आप उक्त पात्रता मानदंड को पूर्ण करते हैं तो Rajasthan MES Vacancy 2025 आवेदन करने के लिए पात्र है। SSO Portal पर लॉगिन करके Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- सबसे पहले राजस्थान रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाएं जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।
- यहाँ आपको Ongoing Recruitment के सेक्शन में RSMSSB MES Recruitment 2025 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
- अपनी SSO ID/ User Name और Password दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड एंटर कर “Login” पर क्लिक करे।
- फिर से Ongoing Recruitment के सेक्शन में RSMSSB MES Recruitment 2025 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
- जिन भी विद्यार्थियों ने पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं किया वह निर्धारित OTR शुल्क के साथ वन टाइम रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म मे Basic Details > Personal Details > Qualification and Experience, > Identification, और अंत में Preference को ध्यानपूर्वक भरकर ‘Next’ पर क्लिक करे।
- अब आपके सामने आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू खुल जायेगा इसमें सभी भर गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखे यदि कोई त्रुटि हो तो “Update” पर क्लिक कर उसे सही करें अन्यथा चेक मार्क कर “Pay Fee” पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने फिर से एप्लीकेशन फॉर्म का शार्ट प्रीव्यू खुलेगा जिसमे आपकी सामान्य जानकारी शामिल होगी। यही पर आपको फिर से “Pay Fee” पर क्लिक करना होगा। यहां आपसे किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- अब आपका राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी भर्ती फार्म 2025 सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा। अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।
Rajasthan MES Vacancy 2025 Apply Online
MES Rajasthan Short Notification | Download |
MES Rajasthan Notification PDF | Coming Soon |
MES Rajasthan Apply Online | Click Here (Active 18 February 2025) |
Get Instant Notification | Join Now |
Rajasthan MES Bharti 2025 – FAQ’s
Q.1 राजस्थान एमईएस भर्ती 2025 लास्ट डेट कब है?
Ans. राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 मार्च 2025 है।