---Advertisement---

Rajasthan Vahan Chalak Bharti: राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2025

---Advertisement---
Published :
Follow Us
Vahan Chalak
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
5/5 - (3 votes)

Rajasthan Vahan Chalak Bharti :- राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) की और से राजस्थान Vahan Chalak Bharti 2024 का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के जरिए राजस्थान परिवहन विभाग में खाली Vahan Chalak के पदों को भरा जायेगा। इस भर्ती परीक्षा का लेवल सैकेण्डरी स्तर का होगा।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी शार्ट नोटिफिकेशन के अनुसार उक्त भर्ती का आयोजन Rajasthan Parivahan Vibhag में Vahan Chalak के 2756 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जायेगा। राजस्थान वाहन चालक भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूर्ण करना होगा। इस लेख में हमने RSMSSB Vahan Chalak भर्ती 2025 के लिए योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन फीस, आवेदन प्रक्रिया तथा भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी निचे दी गई है।

Rajasthan Vahan Chalak Vacancy 2025 Highlight

RecruitmentRSMSSB Vehicle Driver Recruitment 2024
Organizationराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
Notification Release12 December 2024
Total Post2,756 Post
Apply ModeOnline
Application Start Date27 February 2025
Application Last Date28 March 2025
RPSC 2nd Grade SalaryRs. 20,800 – 65,900
ArticleRSMSSB Vahan Chalak Vacancy 2024
CategoryGovt Job

 RSMSSB Vehicle Driver Vacancy 2025 Notification

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB) ने 12 दिसंबर 2024 को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर आरएसएसबी वाहन चालक भर्ती 2024 का शार्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसमें आरएसएसबी Vahan Chalak के 2,756 पद शामिल किए गए हैं। अभ्यर्थी RSSB Vahan Chalak 2024 Notification को अंत में दी गई टेबल से डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल RSMSSB Vahan Chalak भर्ती की संपूर्ण जानकारी यहाँ देखें।

RSMSSB Vehicle Driver Recruitment 2025 Category Wise Post Details

राजस्थान वाहन चालक भर्ती 2025 के लिए 2,756 रिक्त पदों पर नियुक्ति की घोषणा कर दी गई है। इस भर्ती में श्रेणी के अनुसार पदों की संख्या अलग-अलग निर्धारित की गई है। फ़िलहाल कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पदों का शार्ट वर्गीकरण किया गया है जो निम्न प्रकार से है :-

CategoryNo Of Post
गैर अनुसूचित क्षेत्र2,602
अनुसूचित क्षेत्र154
Total Post2,756 Post

RSMSSB Vehicle Driver Vacancy 2025 Apply Last Date

राजस्थान वाहन चालक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 है। उक्त भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 फरवरी 2024 से शुरू किए जाएंगे।

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा व्हीकल ड्राइवर भर्ती परीक्षा की दिनांक घोषित की जाएगी। Short Notification के अनुसार राजस्थान वाहन चालक की भर्ती परीक्षा 22 नवम्बर 2025 से 23 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी।

RSMSSB Vahan Chalak Vacancy Notification Date12 December 2024
व्हीकल ड्राइवर Vacancy Application Start Date27 February 2025
Vehicle Driver Bharti Application Last Date28 March 2025
राजस्थान Driver Bharti Exam Date22 – 23 November 2025

Rajasthan Driver Vacancy 2025 Selection Process

RSMSSB Driver Vacancy 2025 में अभ्यर्थियों का चयन मुख्य लिखित परीक्षा, परिक्षण ट्रेड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। इन सभी चरणों में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को आरपीएससी सेकंड ग्रेड टीचर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • परिक्षण ट्रेड टेस्ट (Driving Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  • चिकित्सा परीक्षा (Medical Examination)

Vahan Chalak Vacancy 2025 Qualification Rajasthan

राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवार के द्वारा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकण्डरी या उसके समतुल्य परीक्षा तथा विभागाध्यक्ष की अपेक्षानुसार हल्के या भारी वाहन चलाने में सक्षम हो। इस भर्ती में वही उम्मीदवार भाग ले सकते है जिन्हे ड्राईवर के रूप में 03 वर्ष का अनुभव हो।

Rajasthan Vahan Chalak Vacancy 2025 Form Fees

राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर भर्ती 2025 में फॉर्म भरने के लिए जनरल एवं अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹600 तथा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹400 और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को ₹400 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

वर्गआवेदन फीस
जनरल एवं अनारक्षित श्रेणी600/-
एससी एसटी एवं पीडब्ल्यूडी वर्ग400/-
अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग400/-

Rajasthan Roadways Bus Driver Salary 2025

राजस्थान रोडवेज बस ड्राइवर की सैलरी पे मैट्रिक्स लेवल L-5 के अनुसार 20,800 से 65,900 प्रति महीने तक होती है।

Roadways Bus Driver 2025 Document Rajasthan

Rajasthan Roadways Bus Driver Online Form 2025 भरने के लिए आवेदक को निम्नलिखित महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • 03 साल का ड्राइविंग अनुभव प्रपत्र
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • हस्ताक्षर आदि।

How To Apply RSMSSB Vahan Chalak Vacancy 2025

यदि आप उक्त भर्ती की पात्रता मानदंड को पूर्ण करते हैं तो आप RSMSSB Vehicle Driver Recruitment 2025 आवेदन करने के लिए पात्र है। एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment portal लिंक का चयन कर रोडवेज बस ड्राइवर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • सबसे पहले SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है
  • यहाँ आपको अपनी SSO ID/ User Name और Password दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड एंटर कर “Login” पर क्लिक करे।
  • होम पेज पर Recruitment Portal पर क्लिक करे यदि आपको यह नहीं दिखाई दे तो Search बॉक्स में “Recruitment Portal” सर्च करे और इस पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको Ongoing Recruitment के सेक्शन में Direct Recruitment of Vehicle Driver Recruitment – 2025 के सामने “Apply Now” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने रोडवेज बस ड्राइवर भर्ती 2024 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहां आपको Basic Details > Personal Details > Qualification and Experience, > Identification, और अंत में Preference को ध्यानपूर्वक भरकर ‘Next’ पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने रोडवेज बस ड्राइवर भर्ती फॉर्म 2025 का प्रीव्यू खुल जायेगा इसमें सभी भर गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक देखे यदि कोई त्रुटि हो तो “Update” पर क्लिक कर उसे सही करें अन्यथा चेक मार्क कर “Pay Fee” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फिर से एप्लीकेशन फॉर्म का शार्ट प्रीव्यू खुलेगा जिसमे आपकी सामान्य जानकारी शामिल होगी। यही पर आपको फिर से “Pay Fee” पर क्लिक करना होगा।
  • यहाँ आपको नेट बैंकिंग या UPI के माध्यम से एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।
  • एप्लीकेशन फीस सफलतापूर्वक जमा होने के बाद आपका रोडवेज बस ड्राइवर फार्म 2024 सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • अंत में इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।

Vehicle Driver Recruitment 2025 Rajasthan Apply Online

RSMSSB Vehicle Driver Notification PDFDownload
Vehicle Driver Apply Direct LinkLink Active on 27 February 2025
Official WebsiteClick Here

Roadways Bus Driver Bharti 2025 Rajasthan

Q.1 राजस्थान बस ड्राइवर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कब आएगा?

Ans. कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा राजस्थान बस ड्राइवर भर्ती का शार्ट नोटिफिकेशन 12 दिसंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। योग्य उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 से अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं।

Q.2 राजस्थान में बस ड्राइवर को कितनी सैलरी मिलती है?

Ans. राजस्थान में रोडवेज बस ड्राइवर को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के आधार पर 20,800 रूपये से 65,900 रूपये प्रति महीने तक की सैलरी दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Vishnu Kumar from Kota, Rajasthan. I have done my graduation from Agriculture College, Nawgaon, Alwar (Rajasthan). I like to write on topics related to education and government jobs. I have experience working in this industry for about 2 years. I am working in the education related field by operating the rajgnm.in website since 2024.

Related Posts

Leave a Comment